KL Rahul was keen on taking the review due to the impact of the ball being outside the off-stump, but he wasn’t allowed to do so as him opting for a review would have had no effect on the decision for which he didn’t offer to play a shot. After being seen discussing the same with the umpire, Rahul eventually walked back to the pavilion.
बंगाल ने कर्नाटक के सामने दूसरी पारी में 351 रन का लक्ष्य रखा था कर्नाटक की दूसरी पारी में बंगाल की तरफ से पहला ओवर लेकर ईशान पोरेल ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल को चलता कर दिया, पोरेल की गेंद पिच होने के बाद तेजी से अंदर की ओर आई, राहुल ने गेंद को छोड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे जाकर पैड पर लगी, गेंदबाज ने जोरदार अपील कर दी, अंपायर ने भी उंगली खड़ी करने में ज्यादा देर नहीं की, के एल राहुल ने रिव्यू के लिए अंपायर से कहा, तमाम जगह ये चर्चा होने लगी की राहुल को रिव्यू लेने से अंपायर ने मना क्यों किया।
#IshanPorel #KLRahul #RanjiTrophy